
पाकिस्तान-ईरान बार्डर पर मारे गए ईरानी अधिकारी “हुसैन अली” फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेहरान। ईरान और पाकिस्तान के बीच पिछले कई घंटों से जारी भीषण जंगी तनातनी के दौरान ईरान-पाकिस्तान बार्डर पर ईरानी रिव्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी “हुसैन अली जोनेफर” की संदिग्ध परिस्थितियों में कत्ल किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। वहीं, इस हत्या को लेकर तेहरान और इस्लामाबाद से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दे कि एक दिन पहले ही ईरान ने सीरिया, ईराक और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए मिसाइल अटैक किया था, जिसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोकेशन पर अपने कुछ फाइटेर जेट भी भेजा था, जिनमें से एक पाकिस्तानी जेट लापता बताया जा रहा है, दरअसल जिस लोकेशन पर पाकिस्तानी प्लेन गए थे वह ईरान बार्डर के पास था, ऐसे में अनुमान है कि इस पाकिस्तानी जेट को ईरानी फोर्स मार गिराया हो। फिलहाल, दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ी हुई है…….
