एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सीरिया में मोटरसाइकिल से भाग रहे ISIS के एक खूंखार आतंकी सरगना को अमेरिकी फोर्स ने UAV की अटैक में किया ढेर, बड़ी उपलब्धि – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


UAV का सांकेतिक तस्वीर।

दमिश्क। सीरिया में खूंखार आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह) के सरगना को अमेरिकन फौज ने एक ड्रोन हमले के दौरान मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान माहेर अल-अगल के तौर पर हुई है। माहेर अल-अगल सीरिया में इस्लामिक स्टेट का प्रमुख था। बताया जा रहा है कि हमले के समय माहेर अल अगल अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। बता दे कि मंगलवार को अमेरिकी फोर्स ने यह हमला सीरिया में जिंदयारिस के पास किया,जिसमें खूंखार आतंकी माहेर मारा गया,जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं,इस आॅपरेशन की सफलता से उत्साहित अमेरिकी सेना के कर्नल जो बुकिनो ने दावा किया है कि अब आई एस आई एस के हमला करने की क्षमता कमजोर पड़ेगी। इतना ही नहीं,यह आतंकी संगठन अपने मंसूबो को पूरा करने में सफल नहीं हो सकेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अमेरिका ने सीरिया के इदबिल में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को मार गिराया था। उसने भी अमेरिकी सेना की कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए खुद को उड़ा लिया था। बताते चले कि बगदादी का जन्म 1971 में इराक के सामरा में हुआ था। बगदादी पीएचडी डिग्री होल्डर था। उसने 2003 में इराक में अमेरिकी फौज के खिलाफ बागी गुटों की तरफ से जंग भी लड़ी थी। इस दौरान उसे पकड़ा भी गया था, जिसके बाद उसे 2005 से 2009 तक दक्षिणी इराक में बने अमेरिका के कैंप बुका में कैद करके रखा गया था। जेल से छूटने के बाद उसने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट की स्थापना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *