सांकेतिक तस्वीर।
तेहरान। पाकिस्तान के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच ईरानी एअर डिफेंस सिस्टम यूनिट ने पाकिस्तानी एअर फोर्स के दो लड़ाकूं विमानों को ढेर कर दिया है, ये विमान ईरान बार्डर पर लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ ईरान के कुछ लोकेशन पर एअर स्ट्राइक भी कर रहे थे। हालांकि इन लड़ाकूं विमानों में मौजूद पाकिस्तानी पायलटों के बारे में अभी तक कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं ईरान के इस एक्शन पर इस्लामाबाद ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल तनाव अभी और भी बढ़ा हुआ है…….