सांकेतिक तस्वीर।
गजा। गजा में जारी भीषण जंग के बीच इजरायल के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट है कि गजा के खान युनिस में हमास द्वारा पहले से ही बंधक बनाये गये इजराइली नागरिकों के 21 शव बरामद हुए हैं, इन सभी लोगों के शव को इजराइली डिफेंस फोर्स ने बरामद किया है।