
सांकेतिक तस्वीर।
मॉस्को। यूक्रेन के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच रूस के राष्ट्रपति भवन (क्रेमलिन) ने हाल ही में हुए एक विमान दुर्घटना के संबंध में बेहद चौंकाने वाला दावा किया है। दरअसल, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेशकोव ने कहा कि हाल ही में यूक्रेनी युध्दबंदियों से भरे जिस रूसी विमान को रूस की सीमा में गिराया गया है वह यूक्रेनी सेना की करतूतों की वजह से हुआ है, क्योंकि, यूक्रेनी सेना ने इस रूसी प्लेन को घातक हथियारों से टारगेट करते हुए उसे गिरा दिया, जिसमें यूक्रेन के 65 युध्दबंदियों के अलावा विमान के के कई क्रू मेंबर की भी मौत हो गई। जहां जांच के बाद इस दुर्घटना की पूरी सूचना कीव को रूस की तरफ से दे दिया गया है। वहीं, एक अन्य दावें के अनुसार इस विमान में सवार सभी यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन के साथ पूर्व में किये गये डील के अनुसार अदला-बदला करने के लिए इस विमान को ले जाया जा रहा था, जहां अब इस विमान को हिट किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है……….
