इंडियन नेवी के कमांडों की गिरफ्त में सोमालिआई लुटेरे, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
नई दिल्ली। एक तरफ दुनिया के कई हिस्सों में भीषण जंग छिड़ी हुई है तो वहीं इंडियन नेवी भी अपने तमाम मिलिट्री ऑपरेशन के जरिए अलग हीं चर्चा में बनी हुई हैं, जहां इसी कड़ी में इंडियन नेवी की INS सुमित्रा ने एक आपरेशन के दौरान सोमालियाआई समुद्री डकैतों के चंगुल से पाकिस्तान के 19 मछुआरों को पूरी तरह से सुरक्षित बचा लिया, इस दौरान इंडियन नेवी के इस जंगी पोत के कमांडों भी सुरक्षित रहे, इस आपरेशन के दौरान कुछ डकैतों को पकड़ा गया है ….