सांकेतिक तस्वीर।
अंकारा। टर्की में कथित तौर पर 7 इजराइली ऐजेंटों को गिरफ्तार करने का बड़ा दावा किया जा रहा है, वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि टर्की के राष्ट्रपति ऐरदोगान के ईशारे पर उनके विरोधियों को फर्जी तरीके से इजराइली ऐजेंट करार देते हुए इस तरह की गिरफ्तारी को अंजाम दिया जा रहा है, जो कि आने वाले दिनों में इसी तरह से देश भर में और भी गिरफ्तारियां की जायेंगी, वहीं इस तरह के रिपोर्ट पर ऐरदोगान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दे कि जबसे इजरायल हमास जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही टर्की इजरायल के खिलाफ खड़ा है, जहां इस दौरान टर्की में आये दिन कथित तौर पर इजराइली जासूसों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जहां इसी कड़ी इस ताजे गिरफ्तारी पर टर्की में हीं सवाल खड़े होने लगे हैं।