नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में मौजूद रूस का आधा झुका हुआ रूसी झंडा, फोटो साभार-(रूसी दूतावास के X)
मॉस्को/नई दिल्ली। हाल ही में रूस क्रोक्स शहर में हुए एक भीषण आतंकी हमले के दौरान मारे गए लोगों के शोक में दुनिया भर में मौजूद रूसी दूतावासों ने अपने दूतावास में मौजूद रूसी झंडे को शोक के रूप में आधा झुकाकर पीड़ितों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया, जहां इसी क्रम में भारत के नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने भी इसी तरह से दूतावास के रूसी झंडे को आधा झुकाकर अपनी संवेदना प्रकट किया है। रूस के इस कदम को एक बेहद आक्रामक निर्णय के रूप में भी देखा जा रहा है।
रूस में आतंकी हमले के दौरान रूसी फोर्स की गिरफ्त में हमले का एक संदिग्ध, फोटो साभार – (X से)
बता दे कि कुछ घंटे पहले रूस के क्रोक्स शहर के एक माल में करीब 5 अज्ञात बंदूकधारी आतंकियों ने भीषण आतंकी हमले को अंजाम दिया, जहां इस दौरान इस हमलें में सैकड़ों से अधिक रूसी नागरिकों को मार डाला गया, इतना ही नहीं भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। वहीं इस बीच एक संदिग्ध के डिटेन किये जाने की भी खबर है, जो ताजिकिस्तान का निवासी बताया जा रहा है।