सांकेतिक तस्वीर।
ओस्लो। स्वीडेन में कई बार सार्वजनिक रूप से धार्मिक ग्रंथ “कुरान” को जलाने वाले “सलवान मोमिका” की नार्वे में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हत्या किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है,वहीं इस घटना की रिपोर्ट जैसे ही सामने आई नार्वे पुलिस संबंधित आरोपियों की धड़ पकड़ तेज कर दी है, हालांकि, अब तक कुल कितने लोग पकड़े गए हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नार्वे सरकार ने नहीं किया है, उधर स्वीडेन की तरफ से भी अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।