
जैश ए मोहम्मद का कमांडर नूर इस्लाम निमाजी,फोटो साभार – (सोशल मीडिया)
कराची। पाकिस्तान समर्थित खूंखार आतंकी संगठन “जैश-ए- मोहम्मद” का कमांडर “नूर इस्लाम निमाजी” को भी आज पाकिस्तान के मिरानशाह, खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों द्वारा मार गिराया गया है, बता दे कि इससे पहले भी बीते कुछ महिनों में पाकिस्तान समर्थित तमाम आतंकी समूहों के तमाम बड़े कमांडर व अन्य संबंधित लोग भी इसी तरह से हीं संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे जा रहे हैं।
