एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सैकड़ों घातक मिसाइलों से हमला करने के बाद ईरानी मिलिट्री कमांडर ने किया बड़ा दावा, कहा दोबारा हमला होने पर इससे भी बड़े अटैक को दिया जायेगा अंजाम, IDF ने भी बड़े मिलिट्री रिस्पांस की बड़ी तैयारी – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


ईरान द्वारा इजरायल के खिलाफ ड्रोन अटैक के दौरान, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

तेल अवीव/तेहरान। भारतीय समयानुसार आधी रात को जब ईरान ने सैकड़ों क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल पर हमला बोला तो पेंटागन समेत इजरायल के तमाम सहयोगी देशों के मिलिट्री हैडक्वाटर्स में हड़कंप मच गया, जहां आनन फानन में इजरायली डिफेंस ऐजेंसियों ने वार कैबिनेट की बड़ी मीटिंग की जहां ईरान के खिलाफ मिलिट्री रिस्पांस के संबंध में ग्रीन सिग्नल जारी हो गया, यानि अब बारी इजरायल की है। वहीं ईरानी सेना के एक वरिष्ठ मिलिट्री कमांडर ने दावा किया है कि यदि इजरायल की तरफ से कोई दोबारा हमला होता है उसका माकूल जवाब दिया जायेगा। इस बीच भारत भी इस ताजे घटनाक्रम से चिंतित है,हालांकि इस तनाव को कम करने के लिए नई दिल्ली की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है। लेकिन हालात यह है कि अब यह जंग वास्तविक रूप से तीसरे विश्वयुद्ध के रूप में तबदील हो चुकी है जो कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *