जार्डन किंग बिन अल हुसैन, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। ईरान के खिलाफ अब जार्डन भी सामने आ गया है, जार्डन किंग बिन अल हुसैन की तरफ से बड़ा दावा करते हुए साफ किया गया है कि इजरायल की तरफ आने वाले सभी ड्रोन और मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया जाएगा,बता दे कि जार्डन इजरायल का एक मजबूत सहयोगी देश है।