सांकेतिक तस्वीर।
तेल अवीव। इजरायल-ईरान के बीच जारी घमासान के बीच दुश्मन के खिलाफ रिटेलियेशन करने के लिए इजरायली एअर फोर्स के कई फाइटेर जेट इस समय आसमान में है, ऐसे में आशंका है कि किसी भी समय भीषण हमला हो सकता है। इस बीच IRGC भी अपने सभी एअर डिफेंस सिस्टम यूनिट को भी एक्टिव कर दिया है ताकि इजराइली एअर अटैक को निष्क्रिय किया जा सकें।