ईरान के वें टारगेट जिस पर इजरायल ने हमला किया है। फोटो साभार- (सोशल मीडिया)
तेहरान। आखिर जिस बात का डर था वही हो गया, रिपोर्ट है कि इजरायल ने ईरान पर आज रात को एक बड़े मिलिट्री रिटेलियेशन को अंजाम देते हुए दुश्मन के 7 शहरों पर भीषण हमला किया है, जिनमें राजधानी तेहरान भी शामिल हैं, हालांकि नुकसान की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, वही IRGC हेडक्वार्टर्स में भी हड़कंप मचा हुआ है, जहां बैठकों का दौर लगातार चल रहा है, बता दे कि 1 अप्रैल के सीरिया अटैक के बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर जबरदस्त मिसाइल अटैक को अंजाम दिया था, जहां इजरायल भी बड़े रिटेलियेशन का ऐलान किया था, जिसको लेकर रूस भी चेतावनी दिया था कि यदि इजरायल ऐसे किसी हमले को अंजाम देगा तो रूस भी सामने आ सकता है, अब देखना है कि रूस और ईरान आगे क्या करते हैं ? फिलहाल जो भी हो इजरायल ने तो जो कहा था उसे कर दिखाया।