सांकेतिक तस्वीर।
वाशिंग्टन। मिडिल-ईस्ट में भीषण जंगी तनातनी झेल रहे इजरायल को अमेरिका ने फिर बड़ी मदद का ऐलान किया है, जहां एक रिपोर्ट मे यह दावा किया गया है कि अमेरिका 26 बिलियन डॉलर की बड़ी मदद इजरायल को देने के लिए घोषणा किया है। बता दे कि इजरायल को अमेरिका और नाटों सदस्य देशों की तरफ से लगातार तमाम तरह की मदद पहुंचाई जा रही है।