सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट है कि सऊदी अरब के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का पाकिस्तान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, जहां इस्लामाबाद से लेकर ISI हेडक्वार्टर्स के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर्स रावलपिंडी में भारी गहमा गहमी की खबर है। फिलहाल यह अभी तक साफ नही हो सका है कि इन अपहरणकर्ताओं का मकसद क्या है ? तथा यह कौन से गुट के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है ? इस तरह के कई सवालों के जवाब अभी भी बाकी है। वहीं सऊदी भी इस्लामाबाद के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है।