हमले के दौरान, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
श्रीनगर। एक तरफ देश के पूर्व प्रधानमंत्री आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ले रहे थे तो वही दुश्मन द्वारा प्रायोजित कायर आतंकियों ने निर्दोष व निहत्थे हिंदू तीर्थ यात्रियों से भरे एक बस पर जम्मू के रियासी में हमला करके करीब दस लोगों को बेहद नृशंसतापूर्ण तरीके से मार डाला, इन हताहतों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में इन आतंकियों द्वारा फायर किये गये खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं घटना की सूचना सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा बल इलाकें को सील करके तेजी से सर्च शुरू कर दिया है, जिस संबंध में घटना से जुड़ी अन्य जानकारी अभी लंबित है……….