सांकेतिक तस्वीर।
प्रयागराज/नई दिल्ली। देश के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के संगम तट पर लगने जा रहे महाकुंभ 2025 के मोदी द्वारा एक दिन पहले श्री गणेश किये जाने से इस महाकुंभ का शंखनाद हो गया है। जहां इस महामेला में इस बार 45 करोड़ से अधिक की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में यहां की सुरक्षा चाक चौबंद को लेकर राज्य की पुलिस फोर्स अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसे लेकर भारी तैनाती की जा रही है, इतना ही नहीं भारी संख्या में राज्य की खुफिया यूनिट भी यहां लगातार सक्रिय रहने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। इतना ही नहीं अत्याधुनिक संसाधनों से भी फोर्स लैश होकर यहां की सुरक्षा देखेगी।
ये सुरक्षा तैयारियां मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए लगातार लोगों को मिल रही है, लेकिन इस महाकुंभ की सकुशल सफलता के लिए देश की कितनी अन्य ऐजेंसियां भी अपनी भारी भरकम तैयारियों के साथ लगातार सक्रिय है ? इस संबंध में आम जन लगभग अनभिज्ञ है। जहां इस कड़ी में “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह को कुछ ऐसी क्लासिफाईड रिपोर्ट मिली है कि जो कि देश-विदेश की तमाम मीडिया समूहों के लिए बेहद दुर्लभ है। दरअसल, “सीक्रेट ऑपरेशन” को यह जानकारी मिली है कि इस महाकुंभ को पूर्ण रूप से सकुशल व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी “राॅ” को केंद्रीय गृह मंत्रालय व अन्य संबंधित मंत्रालय द्वारा एक बड़ा सिक्योरिटी टास्क दिया गया है जिसे एक स्पेशल कांफिडेंसियल आपरेशन के तहत अंजाम दिया जाना है।
इसके लिए केंद्रीय स्तर पर राॅ को रूटिन बजट के अलावा एक बड़ा पैकेज भी दिया गया है ताकि राॅ को अपने इस मिशन को पूरा करने में पैसों की किललत न झेलना पड़े। वहीं राॅ के इस आपरेशन में भरपूर सहयोग देने के लिए इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद समेत रूस की KGB और अमेरिका की CIA तथा ब्रिटेन की MI6 के अलावा दुनिया के कई अन्य मित्र देशों की खुफिया एजेंसियां भी लगातार सक्रिय है। हालांकि ये विदेशी ऐजेंसियां पहले भी देश की सुरक्षा विषयक मामलों में सहयोग करती रही है, तो राॅ भी रिटर्न गिफ्ट के रूप में सहयोगी बनी रही।
ये सभी विदेशी ऐजेंसियां राॅ को इंटरनेशनल लेवल पर इस महाकुंभ की सुरक्षा संबंधित इंटल इनपुट लगातार उपलब्ध कराती रहेगी, जहां आवश्यकनुसार राॅ देश की अन्य ऐजेंसियों व यूपी पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहेगी। इतना ही नहीं देश के अन्य राज्यों की पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियां तथा संबंधित ATS भी यूपी पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहेगी। यानि इस बार यूपी पुलिस इतनी ऐजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करके इस महाकुंभ की सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को लीड कर रही है।
जब इस तरह के आयोजन की सुरक्षा-व्यवस्था इतनी ऐजेंसियां देख रही है तो ऐसे में किसी दुश्मन की तरफ से कोई गुस्ताखी न किये जाने में ही उसकी भलाई है। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 का श्री गणेश एक दिन पहले हीं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने संगम तट पर तीर्थ राज प्रयागराज का पूजन करके कर दिया है। जो कि यह स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान देश व दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों से इस महाकुंभ में भारी भीड़ आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस बार यहां 45 करोड़ से अधिक की भीड़ जुट सकती है।