फाईल फोटो।
क्वेटा/नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक दिन पहले बलूच विद्रोहियों द्वारा किये गये ट्रेन हाईजैक को लेकर “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल का बड़ा दावा है कि इसे छुड़ाने के बावत पाकिस्तान आर्मी की तरफ से जारी आपरेशन पूरी तरह से फेल होगा, सिर्फ बातचीत से ही बंधकों की रिहाई संभव है। बताया जा रहा है कि किसी विद्रोही संगठन द्वारा इस तरह से ट्रेन हाइजैकिंग दुनिया का पहला मामला है। बता दे कि इस तरह के तमाम दावें सीक्रेट ऑपरेशन न्यूज पोर्टल समूह के हमेशा सौ फीसदी सच साबित होते रहे हैं, जहां यह दावा भी सौ फीसदी सच साबित होगा।
दरअसल, एक दिन पहले ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में स्थित बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाकों में बने एक टनल से पाकिस्तान की एक गुजर रही ट्रेन पर अचानक हमला करते हुए बलूच विद्रोहियों ने उसे पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया, जहां इस दौरान इन विद्रोहियों ने पूरी ट्रेन को सर्च करने के बाद उसमें से सामान्य नागरिकों को छोड़कर बाकी उसमें सवार अन्य पाकिस्तानी सैनिकों व सैन्य अधिकारियों को भी उसी ट्रेन में बंधक बनाकर रोक लिया। इस दौरान इस विद्रोही संगठन की तरफ से पाक हुकूमत को अल्टीमेटम दिया कि उनकी शर्तो को मानने के बाद हीं इन सैनिकों व अफसरों की सकुशल रिहाई होगी। ऐसे में यदि कोई आपरेशन प्लान किया गया तो बंधक बनाये गये इन सैनिकों व अफसरों के लिए घातक साबित होगा।
वहीं, पाक फौज बिना देर किये इन बंधकों की रिहाई के बावत आपरेशन शुरू कर दी है, इस दौरान तमाम रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कई बंधको व विद्रोहियों की इस आपरेशन में मौत हो गयी है, हालांकि ऐसे इन तमाम दावों की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन, तमाम अन्य तथ्यों के आधार पर हम यह दावा जरूर करते हैं कि पाक फौज का यह सैन्य आपरेशन पूरी तरह से फेल होगा, रही बात बंधको की रिहाई तो वह सिर्फ बातचीत से ही संभव है। फिलहाल, मौके पर अभी भी दोनों तरफ से भीषण टकराव जारी है।