कानपुर के जिलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी गण, फोटो साभार-(हि.स.)
कानपुर,22 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर में बुधवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराजपुर क्षेत्र के हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी की दुखद मृत्यु पर उनके पैतृक गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।