सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जारी भीषण तनाव इस समय अपने चरम पर है, जहां दुनिया की तमाम इंटेलीजेंस ऐजेंसियां अपने कांफिडेंसियल रिपोर्ट्स में यह साफ तौर दावा कर रही है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है। हालांकि, जिस तरह से नई दिल्ली पाकिस्तान के खिलाफ आजादी के बाद तमाम ऐसे डिप्लोमैटिक वार किया उससे तो यह पूरी तरह से साफ है कि वास्तव में भारत सही मूड में नहीं है। वहीं, पाकिस्तान भी कई तरह के ऐसे ही काउंटर किया है, जिसमें भारत के लिए एअर स्पेस बंद किया जाना बेहद महत्वपूर्ण है।
ऐसे में इस तनाव को लेकर “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह स्वतंत्र रूप से पाकिस्तान की नब्ज टटोलने की कोशिश किया है, जहां इस दौरान तमाम रिपोर्ट्स व अन्य महत्वपूर्ण कई जानकारियों तथा घटना से जुड़े अन्य तथ्यों का जब हमने गंभीरता से विश्लेषण किया तो यह पाया कि पाकिस्तान सिर्फ दिखावटी भारत के डिप्लोमैटिक वार का काउंटर कर रहा है जबकि असलियत में भारत के गुस्से को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से हिल सा गया है,खबर तो यहां तक है कि पाकिस्तान के तमाम वरिष्ठ सैन्य अफसर अपने तमाम परिजनों को विदेशों में भेजने में जुट गए हैं इतना ही नहीं इस तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान के कई बड़े अफसर व नेता इंटरनेशनल लेवल पर भी लगातार सक्रिय है जो कि दुनिया के कई देशों के संपर्क में भी है।
रिपोर्ट तो यहां तक है कि सुलह-समझौता के नाम पर पाक अधिकृत पाकिस्तान (POK) को भी बिना जंग लड़े हीं भारत को सौंपने पर भी बड़ी तेजी से अंदरूनी रूप से चर्चा शुरू हो चुकी है, जहां इस पर करीब-करीब सहमति भी बनती दीख रही है। अब मामला इस बात पर निर्भर हैं कि नाराज भारत को मनाने की बड़ी पहल दुनिया का कौन देश करता है? जो कि यह अभी भी मालूम नहीं हो सका है। हालांकि पर्दे के पीछे जारी रस्सा कससी से यह करीब करीब साफ हो चुका है कि पाकिस्तान “पाक अधिकृत पाकिस्तान” के बदले भारत का गुस्सा शांत करने की कोशिश करने से बच नहीं सकता है।
बता दे कि “सीक्रेट ऑपरेशन” दुनिया का इकलौता न्यूज पोर्टल समूह है जिसके ऐसे सभी दावें आन रिकार्ड हमेशा से ही सौ फीसदी सच साबित होते रहे हैं। जहां खुलासों की सूची में इस रिपोर्ट पर भी हमारा दावा पूरी जिम्मेदारी के साथ है जो कि सौ फीसदी सच साबित होकर रहेगा। यानि जिस पाक अधिकृत पाकिस्तान को हासिल करने का सपना भारत सालों से देख रहा था वह POK भारत को अब बिना जंग लड़े हीं मिल सकता है।