
सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन खूंखार आतंकियों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी सीमा पार यानि पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे। इस मामले में पुलिस फोर्स ने कुल सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल,जम्मू/कश्मीर पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि राजौरी से दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इसके तहत लश्कर के पांच आतंकी गिरफ्तार किए गए,जबकि जम्मू संभाग से एक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है,यहां से दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।
इस दौरान इन आतंकियों की गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों के पास से 2 AK-47 राइफल, 6 पिस्तौल, 3 साइलेंसर, 8 ग्रेनेड, 3 UBGL, पिस्तौल की 6 मैगजीन, AK राइफल की 6 मैगजीन, 120 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
इसी कड़ी में पुलिस ने बताया कि जम्मू में लश्कर का यह मॉड्यूल खटीका तालाब इलाके में दो साल से सक्रिय था। इसका संचालन फैसल मुनीर कर रहा था। मुनीर को लश्कर आतंकी बशीर डोडा निर्देश देता था,जो फिलहाल पाकिस्तान में है,जबकि दूसरे आतंकी का कोड नाम अलबर्ट था।
