इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

युध्द काल में पाकिस्तानी फौजी जनरल चीन तो हुक्मरान अमेरिका का क्यों करते थे दौरा ? बड़ी पड़ताल – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली। हाल ही में देश के पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री टेंशन इस समय अपने चरम पर है, जहां इस दौरान पूरी दुनिया भर में इस तनाव को लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं इन सब के बीच “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक दुश्मन के उस राज को बेपर्दा करने जा रहा है, जो अभी तक टाप सीक्रेट रहा, हालांकि इस राज के संबंध में तत्कालीन कुछ मीडिया समूहों ने कुछ आंशिक रिपोर्ट की, मगर वे खबरें सिर्फ एक रूटिन न्यूज तक हीं सीमित रही। यहां तक कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य पर सार्वजनिक रूप से कभी भी किसी भी माध्यम से गंभीरता से चर्चा नहीं की गई, वहीं इस महत्वपूर्ण तथ्य पर संबंधित खुफिया एजेंसियां कितनी सक्रिय रही, यह आज भी राज हीं है।

दरअसल, हम चर्चा कर रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच अतीत में जब भी सैन्य टकराव चरम पर रहा तो पाकिस्तान के तत्कालीन आर्मी चीफ हमेशा चीन के दौरे पर रहते थे, इतना ही नहीं यह दौरा बेहद गुप्त रखा जाता था,जबकि चीन की तरफ से सार्वजनिक रूप से भारत के साथ जंगों के बीच पाकिस्तान की सैन्य मदद की रिपोर्ट लगभग सामान्य हीं रहती थी, फिर भी पाकिस्तानी जनरलों के ये गोपनीय दौरे जारी रहे। इसके तमाम उदाहरण हैं कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी तब तब पाकिस्तानी जनरलों का चीन दौरा गोपनीय तरीके से जारी रहा, जिस पर तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स बेहद सीमित रहा है।

वहीं,पाकिस्तान के हुक्मरान यानि प्रधानमंत्रीयों का अमेरिकी दौरा होता था, जहां इस दौरान अमेरिकी सैन्य मदद भी पाकिस्तान को मिलती रही, यानि युध्द काल में पाकिस्तानी जनरल गोपनीय रूप से चीन तो पाक के शीर्ष हुक्मरान अमेरिका दौरे पर सार्वजनिक रूप से रहते थे। जहां इस तरह के दौरों पर आज तक कोई गंभीर मीडिया रिपोर्ट्स या अन्य संबंधित रिपोर्ट उस तरह से सामने नहीं आई जैसे कि आनी चाहिए।

जहां उल्लिखित तथ्यों के संबंध में “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह स्वतंत्र रूप से अपनी तमाम जांचों व संबधित तथ्यों से मिली जानकारी के अनुसार इस नतीजे पर पहुंचा है कि चीन के दौरे पर जाने वाले ये पाकिस्तानी फौजी जनरल चीन में मौजूद अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) के सीक्रेट स्टेशन पर ऐसे युध्द के संबंध में गोपनीय मीटिंग करने के लिए जाते थे, और शायद चीन को इसकी जानकारी है या नहीं यह अभी तक साफ नही हो सका है, लेकिन इतना जरूर है कि अमेरिका के खुफिया एजेंसी के चीन में स्थित स्टेशन पर ये पाकिस्तानी फौजी जनरल जाते थे, अब इस बात की जानकारी दुनिया की अन्य ऐजेंसियों को है कि नहीं यह नहीं मालूम, लेकिन यह सच है कि CIA से गहन मंत्रणा के लिए हीं ये पाकिस्तानी जनरल चीन का दौरा करते रहे हैं।

जिसे हम पूरी जिम्मेदारी के साथ आज यह खुलासा कर रहे हैं, बता दे कि इससे पहले भी ऐसे तमाम इंटरनेशनल मामलों की “सीक्रेट ऑपरेशन” द्वारा खुलासे किये जाते रहे जो कि सौ फीसदी सच साबित होते रहे। यानि यह दौरा पूरी तरह से गुप्त रखा जाता था तथा लीक होने पर इसे चीन के साथ जोड़ा जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *