सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/जयपुर। पैगंबर मुहम्मद के संबंध में टिप्पणी करने को लेकर चर्चा मे आई नूपुर शर्मा की हत्या करने आए पाकिस्तानी आतंकी रिजवान अशरफ से पूछताछ में बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। बता दे कि राजस्थान के श्रीगंगानगर पुलिस द्वारा जानकारी सामने आई है कि आतंकी रिजवान पाकिस्तान में अपने घर से बॉर्डर तक 160 किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए 5 बसें बदली थीं। इतना ही नहीं वह बॉर्डर पार करने के लिए उसने गूगल मैप की मदद से 20 किलोमीटर तक पैदल भी चला था। हालांकि,उसे भारत का बॉर्डर पार करते ही BSF ने उसे पकड़ लिया।
दरअसल,24 साल का आतंकी रिजवान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 180 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब के कोठियाल शेख का रहने वाला है। जहां BSF की पेट्रोलिंग टीम ने उसे बीते 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदुमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर पकड़ा था। बता दे कि रिजवान ने मौलवियों की मीटिंग के बाद नूपुर की हत्या का प्लान बनाया था।
हालांकि,पूछताछ में रिजवान ने कबूल किया है कि वह नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बहुत नाराज था और वह उन्हें मारना चाहता था,इसी वजह से उसने भारत में घुसने का फैसला किया। हालांकि,उसे नहीं पता था कि वह भारत की किस पोस्ट पर पहुंचेगा या नूपुर शर्मा कहां रहती है। इसके बावजूद उसे भरोसा था कि वह नूपुर को खोज लेगा।
फिलहाल,पकड़े गए आतंकी रिजवान के संबंध में अभी इन्वेस्टिगेशन चल रही है। इसकी गिरफ्तारी के दौरान भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने रिजवान के पास से दो चाकू,मैप,कपड़े-खाना और कुछ धार्मिक किताबें भी बरामद किया था।