सांकेतिक तस्वीर।
बीजिंग/वॉशिंगटन। अमेरिका से बेहद हैरानी भरी एवं चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है,जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका में मिसाइल बेस के पास चीनी कंपनी हुवेई इन मोबाइल टावर में लगे अपने उपकरणों के जरिए अमेरिकी सैन्य ठिकानों और मिसाइल साइलो से संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर सकती हैं और बाद में उन्हें चीनी ऐजेंसियों के पास भेजा जा सकता है। जहां इस रिपोर्ट के सामने आते हीं अब बाइडेन प्रशासन ने चीनी दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवेई की जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी अधिकारियों को चिंता है कि हुवेई अपने उपकरणों के जरिए सैन्य अभ्यास, मिसाइल बेस की ऑपरेशनल तैयारी और सैनिकों से जुड़े संवेदनशील डेटा प्राप्त कर सकती है। वहीं,इस जांच को बेहद गोपनीय रखा गया है।
दरअसल,पिछले साल की शुरुआत में हीं जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने हुवेई के खिलाफ जांच शुरू की थी। चूंकि,अमेरिकी एजेंसी ने अप्रैल 2021 में हुवेई को विदेशी पार्टियों के साथ डेटा साझा करने पर कंपनी की नीति बताने के लिए कहा था। तब अमेरिकी अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि हुवेई के उपकरण सेल फोन से मैसेज और जियोलोकेशनल डेटा को कैप्चर कर सकते हैं।
हालांकि,अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि वह जारी जांच की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकता। उसने बयान जारी कर बताया कि हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए घातक सूचना संग्रह के खिलाफ हम काम कर रहे हैं। हमारे लिए अमेरिकी व्यक्तियों की सुरक्षा,उनके डेटा की रक्षा करना महत्वपूर्ण है। फिलहाल,इस पूरे घटनाक्रम पर चीनी कंपनी हुवेई ने अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।