पीटीआई नेताओं के पास से बरामद हथियार साभार (सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद। पिछले कई महिनों से पाकिस्तान में लगातार जारी गतिरोध के बीच इमरान खान आज आजादी मार्च निकालने जा रहे थे। जहां इस दौरान इस्लामाबाद की ओर आने वाली सड़कों पर विशाल ट्रक खड़े कर दिए हैं ताकि पीटीआई समर्थकों को रोका जा सके। इस बीच पूरे पाकिस्तान में तहलका मचाने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें कहा गया है कि पीटीआई पदाधिकारियों के पास से भारी मात्रा में एके- 47 और अमेरिकी राइफलों समेत बड़े पैमाने पर अन्य घातक हथियार और विस्फोटक पदार्थ पुलिस ने बरामद किया हैं।
बताया जा रहा है कि इमरान खान को रोकने के लिए उन्हें हिरासत में लिये जाने की पूरी तैयारी है। तो वहीं इमरान खान ने भी कहा कि वह आज पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा जुलूस निकालने जा रहे हैं। इमरान खान की कोशिश किसी तरह से राजधानी इस्लामाबाद पहुंचने की है। उधर, शहबाज सरकार ने पाकिस्तान के कई शहरों में कार्रवाई करके पीटीआई समर्थकों को अरेस्ट किया है और इस्लामाबाद के रेड जोन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पाकिस्तानी सेना को बुला लिया है।
इस दौरान इंटल इनपुट के आधार पर पुलिस ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में पीटीआई के वरिष्ठ सदस्यों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पीटीआई के 600 से अधिक समर्थकों को हिरासत में ले लिया है,जो कि इस्लामाबाद की ओर इमरान खान के लंबे मार्च में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने देशभर में छापेमारी कर, खासकर पंजाब प्रांत में पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया,बता दे कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कई पीटीआई नेताओं के घरों से भारी मात्रा में घातक आटोमेटिक हथियारों के अलावा विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
अब ऐसे में लग रहा है कि इस तरह के घातक हथियारों की बरामदगी की जांच की आंच इमरान खान तक भी पहुंच सकती है। उधर इमरान खान को अभी रोकने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शहबाज सरकार इमरान खान को रोक पायेगी ? फिलहाल इस विषय में कुछ कहना जल्दबाजी होगा लेकिन एक बात तो तय है कि पाकिस्तान में अब लंबे समय तक स्थिरता नहीं रहेगी,हालात बेकाबू हो सकता है।