एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

यूक्रेन इंटेलीजेंस ऐजेंसी के चीफ ने पूरी दुनिया को चौंकाने वाला किया बड़ा खुलासा, कहा कि ईरान और टर्की की यात्रा पर पुतिन का हमशक्ल गया था – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

तेहरान/कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल दौरे के बाद ईरान की यात्रा पर गए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर यूक्रेन के इंटेलीजेंस ऐजेंसी चीफ ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस दावें में बताया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बजाय इस हफ्ते ईरान में एक समिट में उनके ‘हमशक्ल’ ने हिस्सा था।

दरअसल,यूक्रेन के इंटेलिजेंस चीफ मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने एक लाइव इंटरव्यू में बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि संभवतः पुतिन का एक हमशक्ल ईरान और तुर्की के राष्ट्रपतियों से मिलने के लिए तेहरान गया था। इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं सिर्फ इशारा करूंगा। पुतिन को प्लेन से निकलते समय देखिए। क्या वह पुतिन ही हैं ?

बताते चले कि तेहरान में अपने प्रेसिडेंशियल प्लेन की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय हमशक्ल पुतिन कुछ अजीब लग रहे थे। वह अजीब तरह से आगे बढ़ रहे थे और सामान्य से ज्यादा सतर्क दिख रहे थे। इतना ही नहीं वह अपनी जैकेट उतारते और गाड़ी में बैठते वक्त बनावटी लग रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति पुतिन तेहरान की यात्रा पर थे। जहां उन्होंने ईरान के नेतृत्व और तुर्की के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *