सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के पहले अतिरिक्त सतर्कता के बीच राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी ने दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है जो कि बिहार का रहने वाला है। बता दे कि मोहसिन कई दिनों से ISIS मॉड्यूल का एक्टिव मेंबर है। जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने बाटला हाउस के एक घर पर छापा मारा, जहां से मोहसिन को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।
दरअसल,दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने मोहसिन के बारे में सूचना दी थी,जिसके आधार पर जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की। यूनिवर्सिटी के छात्रों की माने तो उसने कई छात्रों को इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रभावित करने की भी कोशिश की थी, चूंकि,इस मामले में NIA ने 25 जून को ही मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।
सूत्रों का कहना है कि वह अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के कमांडरों से संपर्क में था और उनको क्रिप्टोकरेंसी के जरिए से फंड भी भेजता था।
जांच एजेंसी अब यह पता लगा रही है कि क्रिप्टोकरेंसी और हवाला के जरिए हुई ट्रांजेक्शन को किसने फंडिंग किया ? और इसका हैंडलर कौन है ? और वह कहां है? फिलहाल, NIA के लिए इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है,लेकिन सवालों के जवाब अभी बाकी है जो कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के बाद आगे साफ हो सकेगा।