सांकेतिक तस्वीर।
तेल अवीव/गाजा। रूस-यूक्रेन जंग के बीच चीन-ताइवान के बीच जारी भीषण तनातनी के दौरान पिछले दो दिनों से
इजराइल और फिलिस्तीन का आतंकी संगठन’हमास’ के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। जहां अब तक इस संघर्ष में 32 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल है।
बता दे कि हमास की तरफ से रॉकेट हमले के बाद काउंटर में इजराइल ने बीते शुक्रवार को गाजा पट्टी में स्थित हमास के ठिकाने को टारगेट करते हुए हवाई हमले शुरू किए थे, जिसमें हमास का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी मारा गया था। वहीं,रविवार को भी इजरायल के हमले में हमास का एक और कमांडर मारा गया है। मारे गए इस कमांडर का नाम खालिद मंसूर बताया जा रहा है। हुए हमले में एक और कमांडर मारा गया।
इसी कड़ी में इजराइल ने दावा किया है कि हमास कि धमकियों के बाद उनकी सेना ने एयरस्ट्राइक की। तो वही हमास ने भी 2 दिनों में इजराइल की ओर 400 रॉकेट दागे हैं। फिलहाल,इजराइली एयरस्ट्राइक में गाजा शहर में रहने वाले 215 लोग घायल हुए हैं।