सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के चादूरा में आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी अचानक वहीं पर आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग में अमरीन के भतीजे को भी उसके हाथ में गोली लग गयी। वहीं,पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि इस हमले को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है,फिलहाल इन आतंकियों की सर्च जारी है।
वहीं,इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अनचार सौरा इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां इस दौरान उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी गोली लगने से जख्मी हो गई थी। बताते चले कि हाल ही में घाटी में टारगेट किलिंग बढ़ी हुई है,जो कि भारतीय ऐजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है,फिलहाल,पुलिस और अन्य ऐजेंसियां लगातार सक्रिय है और स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुई है।