
सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के उपर किये गये एक आत्मघाती हमले में 4 सैनिकों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं। हमले में दो नायक रैंक के जवान भी शामिल हैं। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुई है। पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल,इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।
वहीं,पाक फौज के ISPR के हवाले से दावा किया गया है कि हमला करवाने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि एक रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा किया गया है कि वर्ष 2022 के पहले बीते 3 महीने में इस तरह हमले से अब तक 105 सैनिकों की जान जा चुकी है।
दरअसल,मंगलवार को उत्तरी वजीरिस्तान में एक तिपहिया रिक्शा बम बांधकर आया और सुरक्षाबलों के वाहन में आकर टक्कर मार दी। जहां एक भीषण विस्फोट हुआ और कई सैनिकों की मौत हो गई। हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान लांस नायक शाहजैब,लांस नायक सज्जाद,सिपाही उमर और सिपाही खुर्रम नरोवाल के रूप में हुई है। इस हमले में 2 नागरिक भी घायल हुए हैं।
उधर,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सैन्य काफिले पर हुए इस आत्मघाती हमले पर दुख जताया। और उन्होंने देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आश्वासन भी दिया। तथा हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों की सोच को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
