इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

चीन द्वारा पाकिस्तान में पाक फौज के लिए अंडरग्राउंड बंकर बनाने की रिपोर्ट आई सामने, बेहद गोपनीय तरीके से दुश्मन इस हरकत को दे रहा है अंजाम – राकेश पांडेय/रविशंकर मिश्र


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद/बीजिंग। चीन का पाकिस्तान में प्रोजेक्ट सीपीईसी को लेकर बेहद चौंकाने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीपीईसी की आड़ में चीन,पाकिस्तानी सेना के लिए अंडरग्राउंड बंकर बनाने के सीक्रेट मिशन पर लगा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में 10 से 12 चीनी सैनिकों को शारदा के पास देखा गया था जो कि अब पीओके में है।

यही नहीं इसी तरह नीलम घाटी में भी केल के पास चीन के इंजीनियरों को देखा गया जो कि पाकिस्तानी फौज के लिए अंडरग्राउंड बंकर बना रहे थे। यह जगह केल के दक्षिण पूर्व में 12 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं चीन के सैनिकों को बलूचिस्तान और सिंध में भी देखा गया है। बलूचिस्तान के केंद्र में जहां पाकिस्तान की मिसाइल रेजिमेंट है,वहां भी ऐसे ही निर्माण हो रहे हैं।

फिलहाल,चीन द्वारा पाकिस्तान में कई लोकेशन पर अंडरग्राउंड बंकर बनाने के पीछे क्या मंशा है ? यह अभी तक साफ नही हो सका है। लेकिन इसे भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है। अब ऐसे में भारत आगे क्या रणनीति तय करता है ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है लेकिन एक बात तो साफ है कि जब दो दुश्मन एक साथ बेहद गोपनीय तरीके से इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहे हैं तो संकेत साफ है कि दुश्मन की यह हरकत निश्चित रूप से किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *