एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

घाटी के बडगाम में 3 आतंकियों को शूट आऊट में किया गया ढेर, वहीं पुलवामा में 25 से 30 किलोग्राम तक बरामद हुआ घातक विस्फोटक, दोनों घटनाओं को एक साथ जोड़कर शुरू हुई जांच – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

पुलवामा/बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में सुरक्षा बलों के एक शूट आऊट में 3 आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी बीते कुछ महिने पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में भी शामिल था।

बता दे कि एडीजीपी (कश्मीर पुलिस) विजय कुमार के हवाले से दावा किया गया है कि इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को एक इंटल इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। जहां शूट आऊट के दौरान 3 आतंकी मारे गए,इनमें से एक लतीफ राथर नाम का आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्या में भी शामिल था।

वहीं,दूसरी तरफ पुलवामा में एक सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा भारी मात्रा में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किये जाने की भी रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्लोसिव करीब 25-30 किलोग्राम तक है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़े आतंकी हमले में होना था,इसीलिये शूट आऊट और IED की बरामदगी को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही है। चूंकि केंद्रीय ऐजेंसियों ने पहले ही स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमलें का अलर्ट जारी कर चुकी थी,जहां इसी वजह से भारतीय ऐजेंसियां बेहद सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *