एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आतंकी हमले की इनपुट पर सक्रिय यूपी ATS ने सहारनपुर से दबोचा खूंखार आतंकी, जबकि 3 दिन पहले भी एक और आतंकी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

लखनऊ/सहारनपुर। इस वर्ष के आगामी स्वतंत्रता दिवस पर देश के भीतर आतंकी हमलों की अलर्ट पर सक्रिय भारतीय ऐजेंसियों ने अपनी अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी है,जहां इसी कड़ी में यूपी ATS ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जहां इस पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।

दरअसल यूपी ATS को एक इंटल इनपुट मिला था कि गांव कुंडाकलां,थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की बड़ी तैयारी पर है। जिसके बाद ही इसे दबोच लिया गया। बता दे कि इससे पहले बीते 8 अगस्त को यूपी ATS ने नदीम और उसके भाई तैमूर को भी पकड़ी थी।

जहां पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस आतंकी की पाकिस्तान में दो बुआ रहती हैं। और इस रिश्तेदारी की आड़ में वह ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान जाना चाहता था। चूंकि,नदीम मूलरूप से सरसावा के गांव ढिक्का कला का रहने वाला है। जहां उसके पास 50 बीघा कृषि भूमि है।

बताते चले कि UP ATS के एक हवाले से यह दावा किया गया है कि आतंकी मोहम्मद नदीम तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन के सैफुल्ला (पाकिस्तानी) से फिदायीन हमले की तैयारी करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग ले रहा था।

और वह किसी सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला करने की फिराक में था। नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। वह मिस्र के जरिए सीरिया और अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था।

दरअसल,नदीम JEM और TTP की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। ऐजेंसी को आतंकी के मोबाइल से एक PDF भी मिला है,जिसका शीर्षक एक्सप्लोसिव कोर्स फिदायी फोर्स (Explosive Course Fidae Force) है। उसके फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के JEM और TTP के आतंकियों के साथ चैट के अलावा वॉयस मैसेज भी मिले हैं।

वहीं,3 दिन पहले आजमगढ़ से ATS ने ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी को नौ अगस्त को गिरफ्तार किया था। ATS के मुताबिक,सबाउद्दीन की साजिश स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़े धमाके की थी। सबाउद्दीन ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। जहां इस दौरान ATS ने उससे IED बनाने का सामान भी बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *