
सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/श्रीनगर। इस साल के अप्रैल माह में पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले सुजवां इलाके में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को केंद्रीय ऐजेंसियों ने आज दबोच लिया है। बता दे कि घटना की विवेचना कर रही NIA ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य है।
बताते चले कि इस साल 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले यानि 22 अप्रैल को सुजवां इलाके में आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के तहत सीआरपीएफ की कैंप बस पर हमला कर दिया था। जहां इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था। वहीं घटना की विवेचना कर रही NIA ने गुरुवार को हमले के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आतंकी शिनाख़्त आबिद अहमद मीर के रूप में हुई है जो कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य है।
बताया जा रहा है कि आतंकी मीर अन्य आरोपी बिलाल अहमद वागे का करीबी सहयोगी था। जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है कि मीर जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं के भी संपर्क में था। तथा वह इस हमले की साजिश रचने और अंजाम देने वालों में शामिल था। फिलहाल, केंद्रीय ऐजेंसियों के रडार पर अभी और भी वांटेड आतंकी है जो कि निकट भविष्य में जल्द ही पकड़े जायेंगे।
