
सांकेतिक तस्वीर।
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान अब सैटेलाइट इमेज से एक बेहद चौंकाने वाला दावा सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि यूक्रेनी सेना ने रूस में घुसकर उसके एयरबेस को तबाह कर दिया। इस एयरबेस पर रूस के कई लड़ाकू विमान मौजूद थे। बता दे कि यह सैटेलाइट इमेज अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज और प्लैनेट लैब्स को ओर से जारी किया गया है।
दरअसल,जारी सेटेलाईट रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी कब्जे वाला क्रीमिया के साकी एयरबेस पर मंगलवार देर रात हुए यूक्रेनी हमले में 8 रूसी लड़ाकूं विमान नष्ट कर दिये गए थे। चूंकि,रूस ने इन विमानों को युद्ध से पहले यहां तैनात कर रखा था।
बता दे “साकी” एयरबेस पर रूस के Su-30M लड़ाकू विमान,Su-24 और Il-76 ट्रांसपोर्टर जैसे विमान खड़े थे। जहां इन विमानों के जरिए ही रूस ब्लैक सी और क्रीमिया से सटे इलाकों की निगरानी कर रहा था।
वहीं,रूस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि शक है कि एयरबेस को तबाह करने में पश्चिमी देशों की भूमिका है। दरअसल,क्रीमिया एयरबेस युद्ध की जगह से 200 किमी दूर है,जिस वजह से लॉन्ग रेंज फायर मिसाइल यहां नहीं पहुंच सकती है। फिर ऐसे में इस हमले को कैसे अंजाम दिया गया ? जिस वजह से रूस इसकी जांच में जुटा है। गौरतलब है कि क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था। तब से इसे वापस पाने के लिए यूक्रेनी सेना संघर्ष कर रही है।
