
सांकेतिक तस्वीर।
काबुल/नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व नेत्री नुपूर शर्मा के द्वारा पूर्व में पैगंबर मुहम्मद के संबंध में किये गये कथित टिप्पणी को लेकर अब आतंकी संगठन “अल कायदा” ने अपनी प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘नवाई गजवा-ए-हिंद’ में भारतीय मुसलमानों को एक बार फिर उकसाते हुए बदला लेने की बात कहा है।
बता दे कि आतंकी संगठन अल कायदा ने कहा है कि नूपुर शर्मा ने ईशनिंदा की है,उसे सजा जरूर देनी चाहिए। साथ ही मुसलमानों को हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया है। अलकायदा ने मुसलमानों से कहा है कि वे जिहाद की रक्षा के लिए खुद को हथियारों से लैस करें। यहां तक कि कश्मीर में भी जिहाद छेड़ने की बात दोहराई है।
इससे पहले,अल कायदा दिल्ली, मुंबई, UP और गुजरात में आत्मघाती हमले की धमकी दे चुका है। यह धमकी नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद 6 जून 2022 को दी गई थी।
गौरतलब है कि नुपूर शर्मा एक सीक्रेट प्लेस पर पुलिस की भारी सुरक्षा में रह रही हैं। अधिकारियों ने हाल की धमकियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल,अभी हाल ही में यूपी से एक आतंकी पकड़ा गया,जहां पूछताछ में उसने कबूला है कि उसे नुपूर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। ऐसे में भारतीय ऐजेंसियां बेहद चौकन्नी है।
