सांकेतिक तस्वीर।
इस्तांबुल। टर्की की तरफ से बड़ा दावा सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि टर्की की राजधानी इस्तांबुल में इंटल इनपुट के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान खूंखार आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ के नए प्रमुख को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि टर्की की एंटी-टेररिज्म पुलिस और खुफिया ऐजेंसियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,जहां पूछताछ में पता चला है कि IS का नया सरगना है। बता दे कि इससे पहले इसी साल के फरवरी माह में अमेरिका के एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान सीरिया में आईएस के पूर्व चीफ को मार गिराये जाने का दावा किया गया था। फिलहाल,इस्तांबुल में पकड़े गए इस शख्स की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
बताते चले कि पकड़े गए इस शख्स के बारे में बस इतनी सी ही जानकारी सामने आई है कि उसका नाम अबू अल-हसन अल-कुरैशी है।
दरअसल,पुलिस काफी समय से एक संदिग्ध घर की निगरानी की जिसमें कि आतंकी सरगना छिपा हुआ था जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई। इस पूरे आॅपरेशन में सबसे बड़ी बात यह रही कि बिना एक गोली चलाये इस शख्स को गिरफ्तार करने में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। चूंकि टर्की की सेना काफी समय से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ देश और पड़ोसी मुल्क सीरिया में संघर्ष कर रही है।