एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

घाटी में सर्च के दौरान पहले से ही हिरासत में रखे गए पाक आतंकी के भागने के दौरान उसे किया गया ढेर, पुलिस का एक जवान भी हुआ घायल – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक सीमावर्ती गांव तोफ में भारतीय सुरक्षाबलों के एक आॅपरेशन में पाकिस्तान के आतंकी की मौत हो गई। वहीं,इस कार्रवाई के दौरान कश्मीर पुलिस का एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है। दरअसल,पुलिस को इस इलाके में हथियार छिपाए होने की इनपुट मिली थी। जहां इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया,इस बीच फोर्स के शूट आऊट में एक पाक आतंकी मारा गया। मारे गए इस पाक आतंकी की पहचान मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम के रूप में हुई है जो कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का लोकल कमांडर था।

दरअसल,पुलिस की तरफ से यह दावा किया गया कि शूट आऊट के दौरान आतंकी और पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया,जहां इन दोनों ही घायलों को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन आतंकी ने दम तोड़ दिया।

वहीं,जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी मुकेश सिंह के हवाले से यह बताया गया कि लश्कर का आतंकी कोट भलवल जेल से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। उसे हथियार बरामदगी के लिए मौके पर ले जाया गया था। जहां उसने भागने की कोशिश की। जब पैकेट खोला जा रहा था तभी आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला करके उसकी सर्विस राइफल छीन ली। इसके बाद फायरिंग में आतंकी घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *