एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अभी रायगढ़ में बरामद संदिग्ध बोट व हथियारों की जांच चल ही रही थी कि इसी बीच मुंबई पुलिस को भी मिली आतंकी हमलें की बड़ी धमकी, ऐजेंसियां हुई अलर्ट – बृजेश उपाध्याय (ब्यूरो-चीफ)


फाइल फोटो, साभार-(सोशल मीडिया)

मुंबई। हमेशा से आतंकियों के टारगेट पर रहने वाली मुंबई को एक बार फिर आतंकी हमले की धमकी दिये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल,मुंबई पुलिस को पाकिस्तान के एक नंबर से शुक्रवार रात एक वॉट्सऐप मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि अगर लोकेशन ट्रेस की गई तो वह भारत के बाहर की मिलेगी और धमाका मुंबई में होगा।

धमकी में आगे यह भी कहा गया है कि 6 लोग भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे। बता दे कि जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है वह पाकिस्तान का है। इस मैसेज में उदयपुर कांड का भी जिक्र है। वहीं,धमकी के बाद मुंबई पुलिस फौरन हरकत में आते हुए इस मामले में वर्ली थाने में एक FIR दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है,जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं,इस घटनाक्रम में मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर के हवाले से कहा गया है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर यह टेरर मैसेज मिला है। जिसमें मुंबई को उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज में अजमल कसाब और अल जवाई का भी जिक्र है। इतना ही नहीं इस मैसेज में यह भी जिक्र किया गया है कि भारत में भी कुछ लोग मौजूद हैं जो इस घटना को अंजाम देंगें। फिलहाल,पुलिस के शुरूआती जांच में यह साफ हो गया है कि इस नंबर में जो कोड दिख रहा है,वो पाकिस्तान का है। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने यह भी दावा किया है कि आगे की जांच में नाम,पता,नंबर सबकी जानकारी मिल जाएगी।

यही नहीं कमिश्नर ने आगे भी कहा कि मुंबई पुलिस किसी भी धमकी को हल्के में नही लेती है। और अभी मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा। हम जांच में ATS, क्राइम ब्रांच समेत दूसरी एजेंसियों की भी मदद लेंगे।

बताते चले कि अभी एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली थी,जिससे तीन AK-47 और कुछ बुलेट्स बरामद किए गए थे। शुरुआती जांच में भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी,लेकिन महाराष्ट्र के डिप्टी CM और इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारी ने किसी प्रकार के आतंकी पहलू से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद सुरक्षा के लिहाज से NIA और ATS की टीम मामले की जांच कर रही हैं। जहां इसी दौरान शुक्रवार की रात में पाकिस्तानी नंबर से आतंकी हमलें की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई।

गौरतलब है कि मुंबई पिछले कई सालों से आतंकियों के टारगेट पर रही है। जहां इस दौरान तमाम आतंकी हमलें हो चुके हैं,जिसमें सबसे घातक हमला 26 नवंबर 2008 का था,जहां इस हमले में कुल 237 लोग मारे गए थे। जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हालांकि इस हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकी मारे गए लेकिन एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था जिसे भारत के न्यायिक प्रक्रिया के तहत फांसी की सजा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *