
सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में LOC के पास सेना ने एक आतंकी को एंकाउंटर के दौरान उसे दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का वेलट्रेन्ड आतंकी है। जो कि यह पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम कर चुका है। इसकी पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव का निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन के रूप में की गई है। यह आतंकी जब नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा था,तो उसे उसी समय भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग करते हुए गिरफ़्तार कर लिया। जहां पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि यह बीते छह सालों में उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है।
यही नहीं इसके बारे में एक और भी चौंकाने वाली रिपोर्ट मिली है कि पिछली बार भी वह और उसका भाई 26 महीने तक भारतीय जेल में रह चुके थे जहां बाद में इन दोनों को अमृतसर में अटारी -वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था। भारतीय सुरक्षाबलों के के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि इस बार इसकी ‘फिदायीन’ हमला करने की योजना थी। लेकिन सीमा पार करते ही यह सुरक्षाबलों के फायरिंग में घायल हो गया जहां इसे घायलावस्था में ही दबोच लिया गया। हालांकि अब इस आतंकी भारी सुरक्षा बंदोबस्त में राजौरी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इसका इलाज किया जा रहा है।
