
सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इससे पहले इस साल के स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिनों पहले ही पुलवामा से 20 से 25 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। दरअसल,जिले के त्राल क्षेत्र में पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बेहगुंड इलाके से रविवार को 10-12 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। जहां इस दौरान एक IED भी बरामद की गई है। इससे लगता है कि आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।
दरअसल,इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देश के कई हिस्सों में आतंकी हमले का केंद्रीय खुफिया ऐजेंसियों ने देश भर में एक अलर्ट जारी कर रखा था,जिसका कि संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सभी राज्यों की पुलिस व अन्य ऐजेंसियां भी हरकत में आ गई। जहां परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर भारत के अलावा यूपी व जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों की गिरफ्तारियां हुई।
यहां तक कि घाटी के पुलवामा में 20 से 25 किलोग्राम तक विस्फोटक भी बरामद हुआ। जिससे साफ हो गया था कि दुश्मन की तरफ से भारत में आतंकी हमलों के जरिए भारी तबाही मचाने के लिए बड़ी तैयारी की गई थी।
लेकिन समय से देश की इंटेलीजेंस ऐजेंसियों ने देश भर में अलर्ट जारी करते हुए सभी को सावधान कर दिया था। जिससे तमाम आतंकी पकड़े गए,फिलहाल इन आतंकियों की निशानदेही पर ऐजेंसियां लगातार पूरे सिंडीकेट को दबोचने के लिए अभी भी प्रयासरत है।
