एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भारत की मदद में रूस एक बार फिर आया सामने, IS के एक खूंखार आतंकी को किया गिरफ्तार, यह भारत में करने वाला था फिदाइन हमला, भारतीय नेता भी थे इसके निशाने पर – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


रुस के राष्ट्रपति पुतिन फाईल फोटो,साभार-(सोशल मीडिया)

मॉस्को। रूस ने एक बार फिर भारत की मदद में एक बड़े आॅपरेशन को अंजाम देते हुए सोमवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक फिदायीन आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि यह सुसाइड बॉम्बर भारत में भयानक बम विस्फोट की साजिश रच रहा था। इसके अलावा यह भारत के सत्ताधारी दल के नेताओं पर भी आत्मघाती हमला करने वाला था।

बता दे कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने आतंकी संगठन IS के एक आतंकी आजमोव माशाहोन्ते को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तारी के बाद रूसी ऐजेंसी FSB ने इस आतंकी का एक वीडियो भी जारी किया है। जहां इस वीडियो में आतंकी ने भारत से बदला लेने की बात कह रहा है। उसने कहा कि वह वहां हमला करने वाला था। वहां पैगंबर मौहम्मद का अपमान किया गया है।

गौरतलब है कि इस साल बीते 27 मई को सत्ताधारी दल की एक प्रवक्ता ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। मामले के तूल पकड़ते ही उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया। इस मुद्दे पर पहले 57 मुस्लिम देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने विरोध जताया और इसके बाद कुछ अरब देशों ने भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया था। इसके जवाब में भारत सरकार ने कहा था हम सभी धर्मों को सम्मान देते हैं।

वहीं, रशियन ऐजेंसी FSB ने दावा किया कि आतंकी आजमोव माशाहोन्ते सेंट्रल एशियाई देश का मूल निवासी है। उसे ISIS ने तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था। ट्रेनिंग दिए जाने के बाद उसे रूस भेजा गया था। भारत में आतंकी हमला करने के लिए रूस छोड़कर जाने के आदेश दिए गए थे। फिलहाल,रशियन ऐजेंसी इस आतंकी से और भी राज उगलवाने में लगातार सक्रिय है ताकि इसके पूरे ग्रुप को पकड़ा जा सके। मालूम हो कि कई दशकों से रूस लगातार भारत की मदद में खड़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *