इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

राजकुमारी डायना के पूर्व बाॅडी गार्ड ने राजकुमारी की मौत के लिए ब्रिटिश खुफिया ऐजेंसी को ठहराया जिम्मेदार, 25 साल पहले सड़क दुर्घटना में राजकुमारी की हुई थी मौत – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


सांकेतिक तस्वीर।

लंदन। ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के बाॅडी गार्ड रहे एक शख्स ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए संभावना व्यक्त किया है कि डायना की मौत ब्रिटिश खुफिया ऐजेंसी की हीं एक गलती का हिस्सा हो सकता है। बता दे साल 1997 में राजकुमारी डायना की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जहां उनकी मौत को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। लेकिन राजकुमारी की मौत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है।

बताते चले कि ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के पूर्व बॉडीगार्ड ली सैनसम का कहना है कि ये संभव है कि लेडी डायना की हत्या ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-6 के एक ऑपरेशन के तहत गलती से की गई हो।

दरअसल,एक मीडिया इंटरव्‍यू के दौरान राजकुमारी डायना के बॉडी गार्ड रह चुके ली सैनसम ने उनकी मौत को लेकर कई अहम और गौर करने वाली बातों का खुलासा किया है। इस गार्ड का कहना है कि हो सकता है कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने एक गलत ऑपरेशन के तहत डायना को मार दिया हो। आज से करीब 25 साल पहले जब राजकुमारी डायना की मौत हुई तो उस समय उनका और प्रिंस चार्ल्‍स का तलाक हो गया था। चार्ल्‍स इसके बाद कैमिला के साथ रिलेशनशिप में थे और इस हादसे के कुछ वक्त बाद ही उन्‍होंने कैमिला से शादी रचा ली थी।

ली सैनसम ने आगे भी कहा कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स लगातार राजकुमारी डायना पर पैनी नजर बनाए हुए थे। जहां उनसे गलती से ये एक्‍सीडेंट हुआ हो और वह दुर्घटना की शिकार बन गई,ली ने संभावना जताते हुए यह भी साफ किया कि ये हो सकता है कि सिक्‍योरिटी सर्विसेज उस सुरंग में भी मौजूद थीं और वो बाइक पर सवार थे। हालांकि ली ने इसे महज एक दुर्घटना करार दिया न कि ऐजेंसी की साजिश। लेकिन घटना के दौरान छिड़ी बहस में सभी संभावित पहलुओं को भी शामिल किया गया था जिसमें साजिश की ज्यादा संभावना व्यक्त की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *