इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

रूस में पकड़े गए भारत विरोधी आतंकी से पूछताछ करने के लिए भारतीय ऐजेंसियां अभी भी कर रही है इंतजार, संबंधित अन्य देशों के भी संपर्क में है भारतीय ऐजेंसियां – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/नई दिल्ली। इस सप्ताह के बीते सोमवार को रूस की खुफिया ऐजेंसी (FSB) ने मध्य एशियाई देश के रहने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक खूंखार आतंकवादी को पकड़ा है। जहां रूसी ऐजेंसियों की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि इस आतंकी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया था। एफएसबी ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था।

आईएस के इस आत्मघाती आतंकी की पहचान मशरबकोन आजमोव के रूप में की गई है। आगे की जांच में यह भी पता चला है कि किर्गिस्तान के एक और नागरिक को हिरासत में लिए गए उज्बेक शख्स के साथ ट्रेनिंग दी है। यह ट्रेनिंग भारत को निशाना बनाने के लिए तुर्की में इस्लामवादियों की ओर से दी गई।

बता दे कि किर्गिज नागरिक मॉस्को से होते हुए अपने देश लौट गया। जबकि दोनों आतंकी इसी रास्ते से भारत जाने वाले थे। वहीं,भारतीय एजेंसियों को अभी भी आजमोव की पूछताछ रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने अपने रूसी समकक्षों को विशेष प्रश्नों की लिस्ट भी भेजी है ताकि हमलावर से उसी तर्ज पर पूछताछ की जा सके। भारतीय एजेंसियां ​​जांच में शामिल होने की इजाजत लेने के लिए उज्बेक और किर्गिज समकक्षों के संपर्क में लगातार हैं। फिलहाल,देश की सुरक्षा को लेकर भारतीय ऐजेंसियां पूरी तरह से चौकन्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *