सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। LAC बार्डर पर भारत और चीन के बीच बढ़ते गतिरोध को देखते हुए पहले से ही सतर्क भारतीय सेना ने दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के लिए मित्र देश इजरायल द्वारा निर्मित स्पाइक मिसाइल को पूर्वी लद्दाख बार्डर पर तैनात कर दिया है। बता दे कि पिछले कई सालों से भारत और चीन के बीच यहां तनाव बरकरार है। जहां अक्सर भारतीय सीमा के पास दुश्मन की तरफ से उकसावे वाली सैन्य गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है। ऐसे में इंडियन आर्मी द्वारा यहां “स्पाइक मिसाइल” की तैनाती बेहद अहमियत रखने वाला कदम है।
दरअसल,स्पाइक मिसाइल एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है,जो कि भारत के मित्र देश इजरायल द्वारा निर्मित है। इस मिसाइल को बेहद ही खतरनाक माना जाता है। ये पलक झपकते ही दुश्मन के किसी भी टैंक या बख्तबंद गाड़ियों को नेस्तनाबूद कर देती है।
यह एक इजरायली फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है। और इसे निशाना बनाकर दागना पड़ता है, उसके बाद यह टारगेट का पीछा करते हुए उसे नेस्तनाबूद कर देती है। इसी वजह से स्पाइक को फायर एंड फॉरगेट मिसाइल भी कहा जाता है। इसका दूसरा सबसे बड़ा फीचर भी कई तरह के लॉन्च प्लेटफॉर्म से फायर किया जा सकता है। स्पाइक को जेवलिन से भी ज्यादा खतरनाक एंटी टैंक मिसाइल माना जाता है। मालूम हो कि जेवलिन मिसाइलों का इस्तेमाल इस समय यूक्रेन के सैनिक रूसी फौज के खिलाफ लगातार कर रहे हैं जहां यह बेहतर सकारात्मक परिणाम दे रही है जबकि स्पाइक मिसाइल इस जेवलिन से भी ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में बताने की जरूरत नहीं है कि यह दुश्मन को कितना नुकसान पहुंचाने में सक्षम है ?