सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां जिले के नागबल में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आॅपरेशन के दौरान आतंकी संगठन “लश्कर-ए-तैयबा” के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं,इस शूटआउट की रिपोर्ट सामने आने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। फिलहाल,अभी भी इस इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।
बताते चले कि पिछले एक महीने से घाटी में कई आतंकी हमले हुए हैं। जहां इस महीने आतंकियों ने बिहार के कुछ मजदूरों को भी टारगेट किया था। इस दौरान एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। आतंकी आम लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। हालांकि,सुरक्षाबलों की सतर्कता से आतंकियों के तमाम मिशन को नाकाम किया जा रहा है। बडगाम और श्रीनगर में भी ग्रेनेड अटैक किए गए थे। इसके अलावा श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका था।
वहीं,इस महिने के 11 अगस्त को दो आतंकी सेना के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सेना ने उनके मनसूबों को नाकाम कर दिया था। जहां इस मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हो गए थे। वहीं दो आतंकियों को ढेर कर गिया दिया गया था। बताया गया था कि दोनों आतंकी सेना के कैंप में आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे। फिलहाल,घाटी में गुरिल्ला वार आतंकियों द्वारा जारी है,जहां इस दौरान समय से खुफिया इनपुट मिलने पर तमाम आतंकी अपने हरकत को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिये जाते हैं तो वही इंटल इनपुट के अभाव में कभी-कभी किस्मत आतंकियों का साथ दे जाती है जिस वजह से आतंकी अपने मिशन को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।