सांकेतिक तस्वीर।
मुंबई। इस माह के बीते 18 अगस्त को महाराष्ट्र के रायगढ़ में इलाके के समुंदर में हथियारों से भरी एक संदिग्ध बोट बरामद हुई थी,जहां इस दौरान मुंबई सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया था। जहां इसी बीच मुंबई पुलिस के एक हवाटसप नंबर पर भी मुंबई को फिर से 26/11 की तरह दहलाने की धमकी दी गई थी। जहां इस धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। बता दे कि पुलिस क्राइम ब्रांच की जांच में आईपी एड्रेस पाकिस्तान का ही निकला है। जबकि इससे पहले आईपी एड्रेस यूके का दिख रहा था। मैसेज भेजने वाले ने प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया था। वहीं,अब यह भी साफ होता दीख रहा है कि जिस शख़्स ने मीडिया में बात करते हुए खुद को निर्दोष बताया था,वही शख्स अब जांच ऐजेंसी के रडार पर है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए इस शख़्स ने मीडिया से बात की थी। वहीं,जिन दस लोगों के नंबर को भेजा गया था,सभी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। लेकिन क्राईम ब्रांच अब इस बात की जांच कर रही है कि इनके नंबर क्यों भेजे गए थे ? दरअसल,कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर पर 26/11 जैसे हमले की धमकी वाला मैसेज आया था। इतना ही नहीं मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नियंत्रण कक्ष को उसके हेल्पलाइन नंबर पर भी कई धमकी भरे संदेश मिले थे। जिसमें कहा गया था कि छह लोग मुंबई में ‘‘26/11 जैसे’’ हमले करेंगे और शहर को उड़ाने की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि इस धमकी भरे मैसेज में कुछ संदिग्धों के फोटो और नंबर भी साझा किए गए थे। जहां मुंबई पुलिस के हवाले से यह पहले ही बता दिया गया था कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी देने संबंधी संदेश जिस नंबर से भेजे गए हैं,उसका कोड पाकिस्तान का हीं है। बता दे कि इस धमकी भरे मैसेज में 26/11 हमलों में शामिल आतंकवादी अजमल कसाब और मारे जा चुके अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी का भी जिक्र किया गया था।
गौरतलब है कि देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई पाकिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हमेशा रही है। जहां पूर्व के कई सालों में मुंबई में तमाम आतंकी घटनायें घटी जिनमें वर्ष 2008 की 26/11 की घटना भी शामिल है। जहां इन आतंकी हमलों में हजारों जाने जा चुकी हैं। ऐसे में जब भी कोई धमकी या अलर्ट सामने आता है,मुंबई पुलिस व अन्य ऐजेंसियां फौरन हरकत में आ जाती है।