एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

केंद्रीय ऐजेंसी ने भारत के मोस्ट वांटेड “दाऊद” व उसके अन्य सहयोगियों के सिर पर घोषित किया बड़ा ईनाम, साथ ही साथ किया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा – अमरनाथ यादव/बृजेश उपाध्याय


दाऊद इब्राहिम, साभार-(सोशल मीडिया)

मुंबई/नई दिल्ली। भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम और उसके डी कंपनी से संबंध रखने वालों के बारे में जानकारी देने वालो को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इनाम देने का ऐलान किया है। बता दे कि NIA ने गुरुवार को इनामी राशि की जानकारी देते हुए बताया कि दाऊद पर 25 लाख का इनाम और छोटा शकील पर 20 लाख इनाम देने की घोषणा की गई है।

इतना ही नहीं ऐजेंसी के इस सूची में दाऊद,छोटा शकील के अलावा अनीस इब्राहिम,जावेद चिकना और टाइगर मेमन का भी नाम है। ऐसा पहली बार है कि NIA ने सार्वजनिक तौर पर इतने बड़े इनाम का ऐलान किया है। खास बात ये भी है कि पहली बार इन लोगों की पुरानी और नई तस्वीरें एक साथ जारी की गई हैं। हालांकि दाऊद की नई फोटो नहीं है। उसकी वही फोटो जारी की गई है,जो 1993 मुंबई धमाकों के बाद कई सरकारी एजेंसियों ने जारी की थी।

दरअसल,केंद्रीय ऐजेंसी को मुंबई में ड्रग्स और अवैध प्रॉपर्टी के जरिए टेरर फंडिंग के सबूत मिले हैं। जहां इसके पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सिंडिकेट काम कर रहा है। क्योंकि,NIA की खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दाऊद गैंग के लोग पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठनों तक फंड पहुंचा रहे हैं। इस वजह से महाराष्ट्र के मुंबई,ठाणे और आसपास के इलाकों में फिरौती,सट्टेबाजी,बिल्डरों को धमकी और ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है।

वहीं,इससे पहले यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने वर्ष 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। दाऊद के अलावा आतंकी संगठन लश्कर चीफ हाफिज सइद,जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर,हिज्बुल मुजाहिदीन फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन और अब्दुल रऊफ असगर भी भारत की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *