इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

नाटों की तरफ से बड़ा दावा आया सामने, कहा गया फिनलैंड और नार्वे में घुस रहे रूसी लड़ाकूं विमानों को पीछे लौटने के लिए किया गया मजबूर – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आॅपरेशन)


सांकेतिक तस्वीर।

हेल्सिंकी। गुरुवार को नाटों के लड़ाकू विमानों ने नॉर्वे और फिनलैंड की सीमा में घुस रहे दो रूसी विमानों को वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं,नॉर्वेजियन वायु सेना ने गुरुवार को अपने हवाई क्षेत्र के पास एक मिकोयान MiG-31 ‘फॉक्सहाउंड’ और एक सुखोई Su-24 ‘फेंसर’ जेट को रोका,बता दे कि जबसे फिनलैंड और स्वीडन ने नाटों में शामिल होने की घोषणा की है तभी से मॉस्को बेहद आक्रामक स्थिति में आ गया है।

बताते चले कि नॉर्वे की वायुसेना के हवाले से दावा किया गया है कि रूसी लड़ाकू विमानों के पूर्व में पीछे हटने से पहले नॉर्वेजियन सागर के ऊपर उन्हें रोकने के लिए दो नाटो F-35 जेट विमानों को भेजा गया था। विमानों को नॉर्वे के सुदूर उत्तर में फिनमार्क के बाहर देखा गया लेकिन वे कभी भी आधिकारिक नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र में नहीं दाखिल हुए। नॉर्वेजियन वायु सेना में कॉमस मैनेजर स्टाइन बार्कले गैसलैंड ने कहा कि दो F35 हमेशा स्टैंडबाय पर रहते हैं,जिसे नाटों के लिए क्विक रिएक्शन अलर्ट कहा जाता है।

गौरतलब है कि इस साल 24 फरवरी को रूसी फौज यूक्रेन में दाखिल हुई जहां भीषण संघर्ष का दौर चल रहा है जिस वजह से स्वीडन और फिनलैंड ने अभी हाल ही में नाटों शामिल होने की घोषणा कर दिये जिससे मॉस्को भढ़क गया, यही नहीं रूस ने कड़ी सैन्य कार्यवाही का धमकी भी दिया लेकिन इन तमाम धमकियों को दरकिनार करते हुए फिनलैंड ने साफ कर दिया कि वह हर हाल में नाटों में शामिल होगा, ऐसे में तनाव बढ़ गया है, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं रूस इधर भी न उलझ जाये, यदि ऐसा होता है तो तनाव और भी बढ़ेगा जो कि दुनिया के लिए ठीक नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *